आज दिनांक 14 /11 /2025 दिन शुक्रवार को नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतलाजिला बालोद छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ. यासर कुरैशी के निर्देशनमें एवं संस्था प्रमुख नरहरि सिंह ठाकुर की मार्गदर्शन में युवा महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमका आयोजन किया गया जिसमें बीए .बीकॉम .एवं बीएस.सी सभी संकाय के छात्र-छात्राओं नेबहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रस्तुत किये एवं सभी अतिथि व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं कीसहभागिता से यह युवा महोत्सव कार्यक्रमसानंद संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पुष्प लता जैन के द्वारा कियागया एवं कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम के समापन कीघोषणा की गई ।